नई दिल्ली : माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह जनवरी में 1.1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
यह राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे द्वारा तय किए गए लक्ष्य के अनुरूप है. हाल ही में उन्होंने कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें की थीं. उसके बाद यह लक्ष्य तय किया गया था.
Ministry of Finance: The gross GST revenue collected in the month of January, 2020 is Rs 1,10,828 crores. The total number of GSTR 3B Returns filed for the month of December up to 31st January, 2020 is 83 lakh. pic.twitter.com/quVd2dMaNn
— ANI (@ANI) February 1, 2020
सूत्रों ने बताया कि जनवरी में जीएसटी का घरेलू संग्रह करीब 86,453 करोड़ रुपये रहा है. वहीं एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) और उपकर से 23,597 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. ये आंकड़े अस्थायी हैं.
आपको बता दें, आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर माह में जीएसटी से 1.03 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इससे पहले नवंबर में यह आंकड़ा 1,03,492 करोड़ रुपये रहा था. बयान के अनुसार, एक साल पहले दिसंबर में जीएसटी संग्रह 97,276 करोड़ रुपये रहा था.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)