scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजनवरी महीनें में जीएसटी संग्रह 1.1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

जनवरी महीनें में जीएसटी संग्रह 1.1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

जनवरी में जीएसटी का घरेलू संग्रह करीब 86,453 करोड़ रुपये रहा है. वहीं एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) और उपकर से 23,597 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह जनवरी में 1.1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

यह राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे द्वारा तय किए गए लक्ष्य के अनुरूप है. हाल ही में उन्होंने कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें की थीं. उसके बाद यह लक्ष्य तय किया गया था.

सूत्रों ने बताया कि जनवरी में जीएसटी का घरेलू संग्रह करीब 86,453 करोड़ रुपये रहा है. वहीं एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) और उपकर से 23,597 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. ये आंकड़े अस्थायी हैं.

आपको बता दें, आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर माह में जीएसटी से 1.03 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इससे पहले नवंबर में यह आंकड़ा 1,03,492 करोड़ रुपये रहा था. बयान के अनुसार, एक साल पहले दिसंबर में जीएसटी संग्रह 97,276 करोड़ रुपये रहा था.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments