scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकश्मीर में आतंकवादियों ने किया ग्रेनेड हमला, पुलिस अधिकारी ने कहा- माहौल बिगाड़ने की कोशिश

कश्मीर में आतंकवादियों ने किया ग्रेनेड हमला, पुलिस अधिकारी ने कहा- माहौल बिगाड़ने की कोशिश

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की तेज आवाज से लोगों के बीच दहशत फैल गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया है.

Text Size:

श्रीनगर: शहर के लाल चौक क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर एक ग्रेनेड से हमला किया जिसमें सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मी समेत आम लोग घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शहर के लाल चौक क्षेत्र में प्रताप पार्क के निकट ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका.

उन्होंने बताया कि हमले में घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की तेज आवाज़ से लोगों के बीच दहशत फैल गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया है.

कश्मीर जोन के पुलिस के मुताबिक दो नागरिकों और दो सुरक्षाबलों को चोटें आईं हैं.

श्रीनगर में सीआरपीएफ के आईजी आरजी साही ने बताया कि रविवार के व्यस्त बाज़ार के दौरान यह हमला हुआ है. दो सीआरपीएफ जवानों को चोटें आईं हैं. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने ग्रेनेड हमला किया है वे आम लोगों में अलगाव की भावना पैदा करना चाहते हैं और क्षेत्र में माहौल सामान्य नहीं होना देना चाहते हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments