भुवनेश्वर, 29 अगस्त (भाषा) ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य हरित गतिशीलता में देश में पांचवें स्थान पर है और प्रशासन ने आने वाले वर्षों में अपने इलेक्ट्रिक बस बेड़े में ऐसे वाहनों की संख्या 1,000 के पार ले जाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।
आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल पूरे भारत में 14,329 ई-बसें चल रही हैं, जिनमें से दिल्ली में सबसे अधिक 3,564 ऐसे वाहन हैं। महाराष्ट्र में 3,296, कर्नाटक में 2,236 और उत्तर प्रदेश में 850 ई-बसें हैं।
ओडिशा 450 ऐसे वाहनों के साथ, इलेक्ट्रिक बसों को अपनाने वाले राज्यों में पांचवें स्थान पर है।
फिलहाल, ओडिशा में ई-बसें मुख्य रूप से भुवनेश्वर, कटक और पुरी में यात्रियों को सेवा प्रदान करती हैं।
एक बयान में कहा गया है कि 450 ई-बसें पहले से ही सड़कों पर हैं और आने वाले वर्षों में 1,000 का आंकड़ा पार करने की योजना है।
राज्य अपने शहरों को अधिक स्वच्छ, स्मार्ट एवं अधिक यात्री-अनुकूल बनाने के लिए अपने हरित गतिशीलता पारितंत्र का तेजी से विस्तार कर रहा है।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.