scorecardresearch
Wednesday, 19 June, 2024
होमदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भूमि आवंटन दरों में 5.30 फीसदी का इजाफा किया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भूमि आवंटन दरों में 5.30 फीसदी का इजाफा किया

Text Size:

नोएडा, 15 जून (भाषा) ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) के बोर्ड ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भूमि आवंटन दरों में 5.30 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। जीएनआईडीए ने कहा कि कई विकास परियोजनाएं ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (जिसे नोएडा एक्सटेंशन के नाम से भी जाना जाता है) में आ रही हैं जिनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब और ट्रांसपोर्ट हब शामिल हैं। बयान के मुताबिक, “ इन विकास परियोजनाओं के मद्देनजर प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए संपत्ति आवंटन दरें निर्धारित की जाती हैं। बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थागत और बिल्डर संपत्तियों के लिए वर्तमान आवंटन दरों में 5.30 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।” जीएनआईडीए ने 5.30 प्रतिशत की वृद्धि को ‘मामूली’ बताते हुए कहा, ‘वित्त विभाग जल्द ही इस संबंध में एक कार्यालय आदेश जारी करेगा। नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी मानी जाएंगी।’ वहीं, बोर्ड ने एक नए प्रदर्शनी-कन्वेंशन सेंटर और एक कार्गो टर्मिनल के विकास के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी। बयान के मुताबिक, कन्वेंशन सेंटर सेक्टर चाई में 25 एकड़ में बनाया जाएगा, जबकि कार्गो टर्मिनल दादरी क्षेत्र में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) के पास प्रस्तावित है। ये निर्णय उत्तर प्रदेश के अवसरंचना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में लिए गए। बैठक में जीएनआईडीए के सीईओ एन जी रवि कुमार भी उपस्थित रहे। भाषा सं.

नोमान संतोषसंतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments