scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशनए साल के पहले दिन ग्रेटर कैलाश में भयंकर आग, दो लोगों की मौत

नए साल के पहले दिन ग्रेटर कैलाश में भयंकर आग, दो लोगों की मौत

अधिकारियों के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए सुबह करीब 5.15 बजे फोन आया और चार दमकल गाड़ियों को तत्काल तैनात किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: नए साल की पहली सुबह आज दिल्ली के ग्रेटर कैलास के एक नर्सिंग होम में भीषण भयंकर आग लग गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक लगभग आग पर काबू पा लिया गया है.

अधिकारियों के अनुसार, इस आग की चपेट में आए अन्य 6 लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग पर काबू पाने के लिए सुबह करीब 5.15 बजे फोन आया और चार दमकल गाड़ियों को तत्काल तैनात किया गया था. सुबह करीब 7 बजे आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, आग के कारणों का अभी तक पता चला है.


यह भी पढ़ें: नए साल को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चौकस, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस


 

share & View comments