बागपत (उत्तर प्रदेश), 31 जनवरी (भाषा) बागपत में मीतली रजवाहा पटरी पर खेकड़ा के बसी गांव में खेत से लौट रहे दादा-पोते की हथियारबंद आात लोगों ने सोमवार को गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देकर बदमाश जंगल में फरार हो गए। दोहरे हत्याकांड से गांव में दहशत फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। हत्या का कारण रंजिश बताया जा रहा है।
इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा के अनुसार, मृतकों की पहचान बसी गांव के किसान सतसिंह (80) और उनके पोता मनदीप (20) के रूप में हुई है। दोनों सोमवार की सुबह ट्रैक्टर- ट्रॉली लेकर खेतों पर गन्ना लेने गए थे। जंगल में मीतली रजवाहा पटरी पर गोशाला के पास बदमाशों ने गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मौके से 12 से अधिक खोखे और दो कारतूस बरामद किए हैं। मनदीप के चेहरे, सिर व हाथ जबकि सतसिंह के हाथ, छाती व सिर में गोलियों के निशान थे।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पुरानी रंजिश सामने आया है।
भाषा सं जफर अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.