scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशशाहजहांपुर में पंखे से करंट लगने पर दादा-पौत्र की मौत

शाहजहांपुर में पंखे से करंट लगने पर दादा-पौत्र की मौत

Text Size:

शाहजहांपुर (उप्र), छह अगस्त (भाषा) शाहजहांपुर जिले में पंखे से करंट लगने पर दादा-पोते की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कांट थाना क्षेत्र के गांव अभायन के निवासी 50 वर्षीय जगदीश के घर में पंखे में अचानक करंट आ गया तभी उनका आठ वर्षीय पोता राज खेलते-खेलते पंखे के पास पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि इससे राज को करंट लग गया और उसे बचाने पहुंचे उसके दादा जगदीश भी चपेट में आ गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दादा-पोते को अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments