scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशदुर्घटना में दादा-पोती की मौत

दुर्घटना में दादा-पोती की मौत

Text Size:

जौनपुर (उप्र), 27 मई (भाषा) जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में बोधापुर गांव के पास मंगलवार शाम जीप की टक्कर से बेकाबू हुई एक मोटरसाइकिल के ऑटो रिक्शा से जा टकराने से उस पर सवार दादा-पोती की मौके पर मौत हो गई तथा दो अन्य लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतीश कुमार सिंह ने बताया कि बोधापुर गांव निवासी परमानन्द मिश्र (60) मोटरसाइकिल से अपनी पोतियों महक (13) और परी (आठ) को लेकर बाजार से लौट रहे थे, तभी घर के पास मोड़ पर एक तेज रफ्तार जीप ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उनका वाहन अनियंत्रित होकर एक ऑटो रिक्शा से जा टकराया।

सिंह ने बताया कि इस घटना में परमानन्द और उनकी बड़ी पोती महक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी छोटी पोती परी एवं ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया तथा परी को गम्भीर स्थिति के मद्देनजर उसे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments