scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमडिफेंसमनमोहक, चुस्त और पराक्रम— वायुसेना दिवस पर IAF का प्रयागराज संगम पर एयर शो, कई जंगी विमान हुए शामिल

मनमोहक, चुस्त और पराक्रम— वायुसेना दिवस पर IAF का प्रयागराज संगम पर एयर शो, कई जंगी विमान हुए शामिल

IAF ने अपने समृद्ध इतिहास और उपलब्धियों को दर्शाते हुए अपने नए ध्वज का अनावरण किया. प्रयागराज में इस समारोह में 100 से अधिक विमानों ने भाग लिया. साथ ही औपचारिक परेड का भी आयोजन किया गया.

Text Size:

प्रयागराज: एयर चीफ मार्शल वी.आर चौधरी ने वायु सेना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में रविवार को भारतीय वायु सेना (IAF) के नए ध्वज का अनावरण किया. नया ध्वज उस पुराने ध्वज की जगह लेगा जो पिछले 70 सालों से अधिक समय से उपयोग में था.

IAF की आधिकारिक तौर पर स्थापना 8 अक्टूबर, 1932 को हुई थी. मार्च 1945 में इसे “रॉयल” की उपाधि मिली और द्वितीय विश्व युद्ध में इसके सराहनीय प्रदर्शन और दक्षता के बाद यह रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) बन गया. हालांकि, बाद में जब भारत एक गणतंत्र बन गया तो “रॉयल” शब्द हटा दिया गया और 1950 में वायुसेना के ध्वज में भी संशोधन किया गया.

जैसे ही वायु सेना ने अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने इस अवसर पर वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं. राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना की “घातक और दुर्जेय शक्ति, अपनी वायु शक्ति को सीमाओं से परे प्रदर्शित करने वाली” के रूप में प्रशंसा की.

वहीं पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “वायु सेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं. भारत को भारतीय वायुसेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है. उनकी महान सेवा और बलिदान सुनिश्चित करता है कि हमारा आसमान सुरक्षित है.”

दिप्रिंट के सूरज सिंह बिष्ट ने वायु सेना दिवस की कुछ झलकियां कैद की है.

The IAF’s Akash Ganga team performs skydiving at Bamrauli headquarters of Central Air Command headquarters in Prayagraj on IAF’s 91st anniversary | Suraj Singh Bisht | ThePrint
IAF की आकाश गंगा टीम ने वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पर प्रयागराज में मध्य वायु कमान के बमरौली मुख्यालय में स्काइडाइविंग की | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
‘Surya Kiran’, the aerobatic team of IAF, displays dazzling skills at the event | Suraj Singh Bisht | ThePrint
भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक टीम ‘सूर्य किरण’ ने कार्यक्रम में शानदार कौशल का प्रदर्शन किया | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
IAF’s Dakota vintage aircraft on display | Suraj Singh Bisht | ThePrint
IAF का डकोटा विंटेज विमान | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
Air display over Sangam in Prayagraj amazes the spectators | Suraj Singh Bisht | ThePrint
प्रयागराज में संगम के ऊपर वायुसेना का प्रदर्शन | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
The IAF’s first major transport aircraft, the Dakota DC-3, also known as the ‘Gooney Bird’ on display | Suraj Singh Bisht | ThePrint
भारतीय वायुसेना का पहला प्रमुख परिवहन विमान, Dakota DC-3, जिसे ‘गूनी बर्ड’ के नाम से भी जाना जाता है, अपना करतब दिखाते हुए | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
‘Surya Kiran’ aerobatic team’s display was all splendour | Suraj Singh Bisht | ThePrint
‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम का प्रदर्शन शानदार रहा | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
IAF aircraft paints the sky with flares in a stunning display of air power | Suraj Singh Bisht | ThePrint
भारतीय वायुसेना के एक लड़ाकू जेट ने वायु शक्ति का आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए आकाश को चमक से रंग दिया | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
Thousands of people flock to Sangam Ghat to see the IAF’s air show, a showcase of air power and agility | Suraj Singh Bisht | ThePrint
वायु शक्ति का प्रदर्शन. भारतीय वायुसेना के एयर शो को देखने के लिए हजारों लोग संगम घाट पर पहुंचे | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
IAF’s Chinook helicopter flies over Prayagraj as a sea of people watch in awe | Suraj Singh Bisht | ThePrint
भारतीय वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्टर प्रयागराज के ऊपर से गुजर रहा है और लोग आश्चर्यचकित होकर उसे देख रहे हैं | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
The sky is alive with the IAF’s air show as thousands of people gather at Sangam Ghat to witness the spectacle | Suraj Singh Bisht | ThePrint
भारतीय वायुसेना के एयर शो से आसमान जगमगा उठा है और हजारों लोग इसे देखने के लिए संगम घाट पर इकट्ठा हुए हैं | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
Air Force personnel after the march at the Air Force Day parade in Prayagraj | Suraj Singh Bisht | ThePrint
प्रयागराज में वायु सेना दिवस परेड में प्रदर्शन करते वायु सेना के जवान | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
Air Chief Marshal V.R. Chaudhari inspects the Guard of Honour | Suraj Singh Bisht | ThePrint
एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
Air Force personnel march with pride at the Air Force Day parade in Prayagraj | Suraj Singh Bisht | ThePrint
प्रयागराज में वायु सेना दिवस परेड में मार्च करते वायु सेना के जवान | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
The new IAF ensign unveiled by the Air Chief Marshal V.R. Chaudhari | Suraj Singh Bisht | ThePrint
वायुसेना के नए ध्वज का अनावरण एयर चीफ मार्शल वी.आर. ने किया | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
A burst of Tricolours from IAF aircraft brightens the sky | Suraj Singh Bisht | ThePrint
भारतीय वायुसेना के विमान से तिरंगे की गूंज से आसमान जगमगा उठा | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
The IAF’s air show draws thousands of people to Sangam Ghat for a breathtaking display of aerial acrobatics | Suraj Singh Bisht | ThePrint
भारतीय वायुसेना का एयर शो हवाई कलाबाजी के लुभावने प्रदर्शन के लिए हजारों लोगों को संगम घाट पर खींचता है | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट

यह भी पढ़ें: ‘अपनों की रक्षा करना, कुकियों पर नजर रखना’, मणिपुर में ‘मीरा पैबिस’ सुरक्षाबलों की भूमिका निभा रही हैं


 

share & View comments