scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशसरकार यूक्रेन में घायल हुए कर्नाटक के छात्र के बारे में जानकारी पाने की कोशिश कर रही है: बोम्मई

सरकार यूक्रेन में घायल हुए कर्नाटक के छात्र के बारे में जानकारी पाने की कोशिश कर रही है: बोम्मई

Text Size:

बेंगलुरु, दो मार्च (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि सरकार यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी बलों की गोलाबारी में कथित रूप से घायल हुए, हावेरी जिले के छात्र से जुड़ी जानकारियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई में मंगलवार को भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गई थी। यूक्रेन में रूस के जारी युद्ध में यह किसी भारतीय व्यक्ति की मौत का पहला मामला है।

जिस गोलाबारी में नवीन की मौत हुई थी, उसी दौरान कथित तौर पर घायल हुए छात्र की हालत के बारे में सवाल किए जाने पर बोम्मई ने कहा कि वह जानकारियां एकत्र करने की कोशिश कर रहे है।

बोम्मई ने कहा, ‘‘मैं पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं। एक खबर में कहा गया है कि वह व्यक्ति सुरक्षित है, क्योंकि वह उनके (नवीन के) साथ नहीं था। एक अन्य खबर में कहा गया है कि वह घायल है। हम पुष्टि होने का इंतजार कर रहे हैं।’’

बोम्मई ने मंगलवार को कहा था कि हमले के दौरान हावेरी जिले में रनेबेन्नूर तालुक के चालगेरी गांव के दो और छात्र वहां थे। उन्होंने कहा था, ‘‘एक घायल हुआ है, जबकि दूसरा सुरक्षित है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार के अधिकारी यूक्रेन में भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments