scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशगरीबों को 2 महीने मुफ्त राशन देगी केंद्र, तेज प्रताप ने कहा- PM और मंत्री भी 5 किलो अनाज में गुजारा करें

गरीबों को 2 महीने मुफ्त राशन देगी केंद्र, तेज प्रताप ने कहा- PM और मंत्री भी 5 किलो अनाज में गुजारा करें

अमित शाह पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगले दो महीनों तक देश के प्रधानमंत्री समेत अपने तमाम केंद्रीय मंत्री और सांसदों की सैलरी बंद कर दीजिए.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार मई और जून के महीने में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराएगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि करीब 80 करोड़ लोगों को दो महीनों के लिये प्रति माह प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज दिया जाएगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ₹26,000 करोड़ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दो महीने तक 5 किलो अनाज देने के निर्णय पर नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं. इससे देश के करीब 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. मोदी सरकार इस आपदा में हर कदम देशवासियों के साथ खड़ी है.’

अमित शाह के ट्वीट पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने निशाना साधते हुए कहा, ‘अगले दो महीनों तक देश के प्रधानमंत्री समेत अपने तमाम केंद्रीय मंत्री और सांसदों की सैलरी और अन्य सुविधाओं को बंद कर दीजिए और बोलिए की 5 किलो अनाज में गुजारा करें.’

अधिकारियों ने कहा कि गरीबों के लिये प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता के अनुरूप सरकार ने 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज देने का फैसला किया है जैसा कि पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन के दौरान किया गया था.

अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का इस बात पर जोर है कि देश जब कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है तब यह जरूरी है कि गरीबों को पोषण सहायता मिले.

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिव सुधांशु पांडे ने बताया कि महामारी के प्रभाव को सीमित करने के लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को इसका फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम खर्च करेगी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: Covid, ऑक्सीजन संकट : मोदी ने CMs से कहा, एक राष्ट्र के तौर पर करें काम तो संसाधन कम नहीं पड़ेंगे


 

share & View comments