scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकनाडा के बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लखबीर सिंह लांडा को भारत सरकार ने किया ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ घोषित

कनाडा के बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लखबीर सिंह लांडा को भारत सरकार ने किया ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ घोषित

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक गजट अधिसूचना में कहा कि लांडा कई ‘आतंकवादी गतिविधियों’ में शामिल रहा है, जिसमें 2022 में पंजाब राज्य खुफिया मुख्यालय पर हमला भी शामिल है.

Text Size:

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने कनाडा स्थित गैंगस्टर और सूचीबद्ध आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के नेता लखबीर सिंह लांडा को “व्यक्तिगत आतंकवादी” घोषित किया है.

शुक्रवार को जारी एक गजट अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा कि लांडा को “एक सीमा पार एजेंसी का समर्थन” है और वह कई “आतंकवादी गतिविधियों” में शामिल रहा है, जैसे कि रॉकेट से मोहाली में पंजाब राज्य खुफिया मुख्यालय पर हमला जहां, पिछले साल मई में ग्रेनेड फेंका गया था.

लांडा को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 35 के तहत व्यक्तिगत आतंकवादी घोषित कर दिया है. वह सूची में 54 अन्य लोगों के साथ शामिल हो गया है, जिसमें खालिस्तान टाइगर फोर्स के पूर्व प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर भी शामिल है, जिसकी जून में हत्या के कारण कनाडा और भारत के बीच राजनयिक विवाद पैदा हो गया था और गैरकानूनी सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नून भी शामिल है.

बीकेआई स्वतंत्र सिख राज्य खालिस्तान की मांग करने वाले सबसे पुराने सिख चरमपंथी संगठनों में से एक है. इसकी जड़ें 1920 के बब्बर अकाली आंदोलन में है, लेकिन इसे प्रमुखता तब मिली जब अखंड कीर्तनी जत्था संप्रदाय की नेता बीबी अमरजीत कौर के अनुयायी खुद को “बब्बर खालसा” कहने लगे और निरंकारी प्रमुख गुरबचन सिंह की 1980 में हत्या के बाद खुलकर सामने आ गए.

मंत्रालय की अधिसूचना में सीमा पार से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), हथियार, परिष्कृत हथियार और विस्फोटकों की आपूर्ति के साथ-साथ पंजाब में शांति, कानून और व्यवस्था को बाधित करने जैसी अन्य गतिविधियों का भी उल्लेख किया गया है.

मंत्रालय ने गजट अधिसूचना में कहा, “सीमा पार एजेंसी द्वारा समर्थित लखबीर सिंह उर्फ लांडा, मोहाली में पंजाब राज्य खुफिया मुख्यालय की इमारत पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड के माध्यम से आतंकवादी हमले में शामिल था.”

इसमें कहा गया, “लखबीर सिंह उर्फ लांडा भारत के पंजाब राज्य में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से विभिन्न मॉड्यूलों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), हथियार, परिष्कृत हथियार और विस्फोटकों की आपूर्ति में शामिल रहा है.”

अधिसूचना में कहा गया है कि लांडा कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के एडमोंटन में रह रहा था.

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: कनाडा में 2018 के बाद से सबसे अधिक भारतीय छात्रों की मौत दर्ज की गई – ओटावा ने जताई चिंता


 

share & View comments