scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशजी-20 बैठक को लेकर सरकार ने छोटे कारोबारियों से कारोबार बंद रखने को कहा: गोवा कांग्रेस का दावा

जी-20 बैठक को लेकर सरकार ने छोटे कारोबारियों से कारोबार बंद रखने को कहा: गोवा कांग्रेस का दावा

Text Size:

पणजी, 17 अप्रैल (भाषा) गोवा कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि जी-20 बैठक के मद्देनजर बैठक के मार्ग में पड़ने वाले छोटे दुकानदारों से तीन दिन तक अपनी दुकानों को बंद रखने को कहा गया है जिसके बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार से दुकानदारों को इसके कारण होने वाले नुकसान की भरपाई की मांग की।

‘स्वास्थ्य कार्य समूह’ (एचडब्ल्यूजी) की तीन दिवसीय जी-20 बैठक सोमवार को पणजी के पास एक रिसॉर्ट में शुरू हुई।

एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेता एल्विस गोम्स, महेश म्हाम्ब्रे और पूर्व विधायक लावु मामलेकर ने मांग की कि राज्य सरकार उन सभी व्यवसायों को मुआवजा दे, जिन्हें जी-20 बैठक के चलते जबरन बंद कर दिया गया है।

गोम्स ने सवाल किया कि मोची, नारियल विक्रेताओं और अन्य लोगों को अपनी दुकानें बंद करने के लिए क्यों कहा गया?

कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘हमने सरकार को कैसीनो के विज्ञापन वाले बोर्ड को छुपाते हुए देखा है क्योंकि संभव है कि अधिकारियों को राज्य में जुए की गतिविधियों पर शर्म आती हो, लेकिन साथ ही, क्या सरकार इन छोटे व्यवसायों से भी शर्मिंदा है?’

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने सुरक्षा के नाम पर सड़क पर आम आदमी के रोजी-रोटी के अधिकार का हनन किया है।

भाषा साजन नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments