नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने सोमवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की मौजूदगी में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी।
शिलान्यास के दौरान दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा समेत कई विधायक और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
विधानसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र को 45 दिनों के भीतर स्थापित किया जाना है और यह सदन की मौजूदा सौर ऊर्जा बुनियादी अवसंरचना का महत्वपूर्ण रूप से विस्तार करेगा।
बयान में कहा गया है कि 500 किलोवाट संयंत्र को स्थापित किए जाने के लिए पुरानी 200 किलोवाट की सौर प्रणाली को हटाया जा रहा है। इसमें इतनी क्षमता है कि विधानसभा के सभी कार्य पूरी तरह सौर ऊर्जा से किए जा सकेंगे।
बयान के अनुसार, इस पहल से बिजली बिल शून्य हो जाएगा, जिससे प्रति माह लगभग 15 लाख रुपये की बचत होगी और विधानसभा परिसर से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.