scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशराज्यपाल रवि तमिलनाडु की तरक्की को पचा नहीं पा रहे, उनकी हरकतें बचकानी हैं: स्टालिन

राज्यपाल रवि तमिलनाडु की तरक्की को पचा नहीं पा रहे, उनकी हरकतें बचकानी हैं: स्टालिन

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

चेन्नई, 11 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शनिवार को कहा कि राज्यपाल आर एन रवि इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि राज्य विकास कर रहा है और विधानसभा में अभिभाषण नहीं देने संबंधी उनका फैसला ‘‘बचकाना’’ है।

उन्होंने कहा कि रवि के राज्यपाल बनने के बाद पिछले कुछ वर्षों से राज्य विधानसभा में अजीब दृश्य देखने को मिल रहे हैं।

स्टालिन ने विधानसभा में कहा, ‘‘राज्यपाल विधानसभा में आते हैं, लेकिन सदन में अभिभाषण दिए बिना लौट जाते हैं। इसीलिए मैंने कहा था कि उनकी हरकतें बचकानी हैं।’’

उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 176 के अनुसार, राज्यपाल को सत्र की शुरुआत में विधानसभा में अपना अभिभाषण देना होता है।

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को समाप्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन ऐसा लगता है कि वह योजनाबद्ध तरीके से नियमों का उल्लंघन करने के इच्छुक हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 में राज्यपाल ने बिना किसी बदलाव के अपना अभिभाषण दिया, लेकिन उसके बाद के तीन वर्षों में वह ‘‘बेतुके’’ कारणों का हवाला देते हुए अपना अभिभाषण देने से बचते आ रहे हैं।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments