scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशराज्यपाल ने इंफाल हवाई अड्डे पर बीएसएफ कांस्टेबल दीपक चिंगाखम को श्रद्धांजलि दी

राज्यपाल ने इंफाल हवाई अड्डे पर बीएसएफ कांस्टेबल दीपक चिंगाखम को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

इंफाल, 13 मई (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और कई अधिकारियों ने मंगलवार को इंफाल हवाई अड्डे पर बीएसएफ कांस्टेबल दीपक चिंगाखम के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दीपक जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलीबारी के दौरान घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।

विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी चिंगाखम के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘मणिपुर का एक बेटा, देश का नायक। बीएसएफ की 7वीं बटालियन के कांस्टेबल दीपक चिंगाखम ने खारखोला बीओपी पर सीमा पार से ड्रोन हमले में ड्यूटी के दौरान अपनी जान न्योछावर कर दी।’’

मणिपुर में फिलहाल राष्ट्रपति शासन है।

बीएसएफ के महानिरीक्षक आई डी सिंह ने कहा, ‘‘दीपक बीएसएफ के बहादुर सिपाही थे। हमें गर्व है कि उन्होंने सैनिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई। पूरा बीएसएफ उनके परिवार के साथ खड़ा है।’’

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी ने कहा, ‘‘बीएसएफ में ऐसे प्रावधान हैं, जिसके तहत परिवार के योग्य सदस्य को अनुकंपा के आधार पर भर्ती किया जा सकता है। दीपक के भाई को भर्ती किया जा सकता है।’’

दीपक चिंगाखम अप्रैल 2021 में बीएसएफ में शामिल हुए थे।

कांग्रेस सांसद बिमोल अकोईजाम ने कहा, ‘‘हमने देश की सेवा में एक बहादुर बेटे को खो दिया है। मुझे यकीन है कि सरकार और बीएसएफ परिवार की देखभाल करेंगे।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्र और भाजपा नेता के. शरत कुमार ने भी दीपक के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह सुबह इंफाल पूर्वी जिले के याइरीपोक याम्बेम में दीपक चिंगाखम (25) के घर पहुंचे।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments