scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमणिपुर में बढ़ती हिंसा के बीच राज्यपाल ने दिए ‘शूट एट साइट’ के ऑर्डर

मणिपुर में बढ़ती हिंसा के बीच राज्यपाल ने दिए ‘शूट एट साइट’ के ऑर्डर

इन घटनाओं को देखते हुए दिन के समय बॉक्सर मैरी कॉम ने कहा कि मेरा राज्य जल रहा है, उन्होंने साथ ही केंद्र सरकार से इस मामले में मदद मांगी है.

Text Size:

नई दिल्ली: मणिपुर में हिंसा के बढ़ते हालात और आगजनी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए राज्यपाल ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए हैं.

उन्होंने नोटिस जारी कर कहा, ‘‘सभी जिलाधिकारियों, उप-विभागीय मजिस्ट्रेटों और सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेटों/विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेटों को अत्यधिक मामलों में जहां सभी प्रकार के अनुनय, चेतावनी, उचित बल आदि का प्रयोग किया गया हो को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किया जाता है.’’

इन घटनाओं को देखते हुए दिन के समय बॉक्सर मैरी कॉम ने गुरुवार को कहा कि मेरा राज्य जल रहा है, उन्होंने साथ ही केंद्र सरकार से इस मामले में मदद मांगी है.

मैरी कॉम ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह को टैग करते हुए मणिपुर के हालत पर उनका ध्यान केंद्रित कराया और उनसे एवं केंद्र सरकार से मदद की अपील की.

उन्होंने अपने ट्वीट में राज्य में हो रही आगजनी की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि “मेरा राज्य मणिपुर जल रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह हमारी मदद करें.”

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा राज्य में हिंसा के लिए वहां की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जिम्मेदार है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की स्थिति ‘नफरत और बांटने की राजनीति’ की वजह से पैदा हुई है.


यह भी पढ़ेः ‘मेरा राज्य जल रहा है’, मणिपुर में बढ़ती हिंसा के बीच बॉक्सर मैरी कॉम की PM मोदी और केंद्र से गुहार


 

share & View comments