scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशराज्यपाल, मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के ‘युवा पुरस्कार’ एवं ‘बाल साहित्य पुरस्कार’ विजेताओं को बधाई दी

राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के ‘युवा पुरस्कार’ एवं ‘बाल साहित्य पुरस्कार’ विजेताओं को बधाई दी

Text Size:

चेन्नई, 15 जून (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को लोकेश रघुरामन और युमा वासुकी को साहित्य अकादमी के 2024 के क्रमश: प्रतिष्ठित ‘युवा पुरस्कार’ एवं ‘बाल साहित्य पुरस्कार’ प्राप्त करने पर बधाई दी।

साहित्य अकादमी ने 2024 के युवा पुरस्कार एवं बाल साहित्य पुरस्कार की घोषणा की है।

लोकेश रघुरामन को उनकी पुस्तक ‘विष्णु वनधार’ के वास्ते युवा पुरस्कार के लिए चुना गया है जबकि युमा वासुकी को उनकी कृति ‘थान्वियिन पिरांधनाल’ को लेकर बाल साहित्य पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। दोनों तमिलनाडु से हैं।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में राज्यपाल रवि ने कहा, ‘‘ अपनी पुस्तक ‘विष्णु वनधार’ के लिए साहित्य अकादमी का 2024 का युवा पुरस्कार जीतने के लिए श्री लोकेश रघुरामन को तथा अपनी पुस्तक थान्वियिन पिरांधनाल के लिए बाल साहित्य पुरस्कार जीतने पर युमा वासुकी को हार्दिक बधाई।’’

रवि ने कहा, ‘‘ ये प्रतिष्ठित पुरस्कार तमिल साहित्य के प्रति और हमारी साहित्यक धरोहर को समृद्ध करने में उनके असाधारण योगदान के साक्षी हैं।’’

मुख्यमंत्री स्टालिन ने पुरस्कार जीतने वालों की यह कहते हुए प्रशंसा की कि पुरस्कार उनके मेधापूर्ण कार्य की मान्यता है।

स्टालिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘ मैं युमा वासुकी को बाल साहित्य पुरस्कार जीतने पर बधाई देता हूं। वह अपने संक्षिप्त निबंध एवं उपन्यास से अनोखी छाप छोड़ रहे हैं। मैं लोकेश रघुरामन को भी उनकी पुस्तक विष्णु वनधार के लिए युवा पुरस्कार जीतने पर बधाई देता हूं।’’

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments