कोलकाता, 10 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और सभी की समृद्धि की कामना की।
राज्यपाल ने ”ईद-उल-अजहा” की बधाई’’ पर ट्वीट कर कहा, ”यह त्योहार हम सभी को मानव जाति की भलाई के लिए कल्याण और समृद्धि की भावना के पोषण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे।”
बनर्जी ने ट्वीट किया, ”ईद-अल-अज़हा के अवसर पर सभी को बधाई! ईद मुबारक!”
रेड रोड पर आयोजित सबसे बड़ी सभाओं में से एक के साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में हज़ारों मुस्लिम लोगों ने ईद की नमाज़ अदा की।
भाषा
फाल्गुनी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.