नागपुर, 24 मार्च (भाषा) शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही राज्यपाल तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सरकारों को निशाना बना रहे हैं।
राउत ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही राज्यपाल राज्य सरकार को निशाना बना रहे हैं। भाजपा शासित राज्यों में भी राज्यपाल और ईडी के कार्यालय हैं, लेकिन वे तो सरकारों को निशाना नहीं बना रहे।”
इस सप्ताह की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटनकर के स्वामित्व वाली कंपनी की 6.45 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली थी।
शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच भी कई मौकों पर टकराव देखा गया है।
पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस सरकार और राज्यपाल के बीच संबंध काफी तल्ख रहे हैं।
राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय की एक महान परंपरा रही है कि यह केंद्रीय एजेंसियों की तरह कभी भी किसी के खिलाफ प्रतिशोधपूर्वक कार्रवाई नहीं करता।
भाषा जोहेब उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.