जयपुर 19 सितम्बर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर के असामयिक निधन पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया।
मिश्र ने कहा कि पत्रकार माथुर का निधन हृदय विदारक है। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और उनके शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राजे ने ‘एक्स’ पर लिखा,’वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर के निधन की खबर ने बहुत आहत किया। वह एक अच्छे पत्रकार होने के साथ-साथ नेकदिल और ईमानदार इंसान भी थे।”
उन्होंने कहा, “ उनका चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं।”
भाषा कुंज पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.