लखनऊ, 12 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को मिर्जापुर जिले में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
राजभवन द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक राज्यपाल ने मिर्जापुर जिले के पंचशील महाविद्यालय मवई कलां के सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
राज्यपाल ने बैठक में अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के दूर-दराज के इलाकों के हर पात्र व्यक्ति तक शीघ्रता से पहुंचे ।
पटेल ने अधिकारियों से समाज के कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का भी निर्देश दिया।
पटेल ने ‘ग्रीन आर्मी’ की महिलाओं से शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में योगदान देने को कहा। उन्होंने कहा कि ‘ग्रीन आर्मी’ की महिलाएं अभिभावकों को बेटे-बेटियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें और इसके लिए एक घर-घर अभियान चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि ‘ग्रीन आर्मी’ की महिलाएं आगामी जुलाई और अगस्त माह से शुरू होने वाले वृक्षारोपण अभियान में जिला प्रशासन के साथ मिलकर वृक्षारोपण करें और इन वृक्षों की सुरक्षा एवं सिंचाई पर ध्यान दें।
पटेल ने समाज में सामाजिक कुरीतियों और बुराइयों को समाप्त करने के लिए ‘ग्रीन आर्मी’ की महिलाओं से पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने की अपील की, खासकर नशा मुक्ति और दहेज हिंसा के खिलाफ काम करने के लिए।
भाषा सलीम
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.