गोरखपुर, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘लोक नायक’ जयप्रकाश नारायण का नाम लेने वाली पिछली सरकारें उनकी इच्छाओं का सम्मान नहीं करती थीं।
मुख्यमंत्री ने असुरन चौक के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन और जय प्रकाश नारायण (जेपी) की प्रतिमा का अनावरण करते हुए नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा में उन्नत स्वास्थ्य केंद्र की लंबित मांग का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में तब्दील कर इस मांग को पूरा किया है।
योगी ने कहा, “गंगा और सरयू नदियों के संगम पर उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित सिताब दियारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली है। जेपी जीवन भर अपने गांव से जुड़े रहे। वर्ष 1977 में उन्होंने वहां एक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था और चाहते थे कि उसका नाम उनकी पत्नी प्रभावती जी के नाम पर रखा जाए।”
उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से उनके (जेपी नारायण) नाम पर सत्ता में आने वाली सरकारें इस इच्छा का सम्मान करने में विफल रहीं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमने स्वास्थ्य केंद्र को प्रभावती जी के नाम पर 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में बदलकर उनके सपने को पूरा किया है।”
आदित्यनाथ ने कहा, “ऐसे समय में जब कांग्रेस की सत्तावादी प्रवृत्तियों के कारण भारत का लोकतंत्र खतरे में था, लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने ही इसे पुनर्जीवित किया और इसे नया जीवन दिया। महात्मा गांधी के एक सच्चे अनुयायी, जयप्रकाश नारायण ने अपना पूरा जीवन भारत की सांस्कृतिक पहचान और उन मूल मूल्यों को बनाए रखने के लिए समर्पित कर दिया जिन पर राष्ट्र की नींव टिकी है।”
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.