scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमदेशगुजरात, कर्नाटक और पंजाब की सरकारों ने की यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी की मांग

गुजरात, कर्नाटक और पंजाब की सरकारों ने की यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी की मांग

Text Size:

अहमदाबाद/बेंगलुरु/चंडीगढ़, 24 फरवरी (भाषा) यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर गुजरात, कर्नाटक और पंजाब की सरकारों ने वहां मौजूद भारतीय मूल के छात्रों और अन्य लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उनकी वापसी के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

गुजरात के कई छात्र जो यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्होंने अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द वहां से निकाला जाए।

दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान की घोषणा की है, जिसके बाद रूसी सेना के यूक्रेन के कई हिस्सों में हमले किए हैं, इसके परिणामस्वरूप हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं।

गुजरात सरकार ने अभी भी यूक्रेन में फंसे राज्य के छात्रों की सही संख्या निर्दिष्ट नहीं की है। गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार और साथ ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता वघानी ने कहा, ‘इन छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को पहले से ही आपातकालीन संपर्क नंबर दिए गए थे। छात्रों को यूक्रेन में दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए।’

इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि राज्य के कम से कम दस छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं और सरकार उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए वहां भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात करेंगे।

बोम्मई ने कहा, ‘जिस समय रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा, उस समय लगभग 100 भारतीय छात्र दो बसों में हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे और फंसे हुए थे, क्योंकि हवाई अड्डे बंद हो चुके थे और उड़ानें वहां नहीं उतर सकती थीं। इन छात्रों में 10 से अधिक छात्र कर्नाटक से हैं, हम इसके बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं।’

भारत यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक हवाई मार्गों को सक्रिय करने सहित अन्य आकस्मिक योजनाओं पर काम कर रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में एक सैन्य अभियान की घोषणा के बाद पूर्वी यूरोपीय देश में बड़े पैमाने पर रूसी हमले का खतरा मंडरा रहा है।

यूक्रेन में तेजी से बदलती हुई परिस्थितियों को देखते हुए कुछ आकस्मिक योजनाओं को लागू करने के लिए विदेश मंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठकों की एक श्रृंखला आयोजित की।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया है। इसीलिए भारतीयों विशेष रूप से छात्रों को वापस लाने के लिए वैकल्पिक निकासी मार्गों को सक्रिय किया जा रहा है।

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यूक्रेन में फंसे पंजाबियों सहित अन्य भारतीयों को बचाने और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

रूस यूक्रेन में एक सैन्य अभियान चला रहा है। इसके मद्देनजर भारतीय दूतावास ने भारतीयों से कहा है कि वे शांत रहें और जहां भी हों सुरक्षित रहें।

चन्नी ने ट्वीट किया, ‘रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर काफी चिंतित हूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भारतीयों और विशेष रूप से पंजाबियों के बचाव और सुरक्षित वापसी के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह करता हूं, जो युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे हुए हैं।’

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments