नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया है. इससे पहले सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई थी, जिसका काफी विरोध भी हुआ था.
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गांधी परिवार को अब पूरे भारत में सीआरपीएफ की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिलेगी.
Govt Sources: Gandhi family (Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra) will be given Z+ secuirty cover by Central Reserve Police Force all over India. https://t.co/vgBQggdCqc
— ANI (@ANI) November 8, 2019
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुरक्षा आकलन करने के बाद गांधी परिवार को मिली विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) की सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया.
गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस वापस लिए जाने पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल रोष व्यक्त किया है. अहमद पटेल ने भाजपा पर हमला करते हुए लिखा कि पार्टी प्रतिशोध तंत्र पर काम कर रही है. दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार जिन्होंने अपनी जिंदगी आतंक और हिंसा में गंवाई है से बदला लेने जैसा है.
The BJP has descended to the ultimate personal vendetta mechanism, compromising the lives of family members of 2 Former Prime Ministers to acts of terror and violence.
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) November 8, 2019
वहीं कांग्रेस पार्टी के ही दूसरे नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी से पूछा है कि एक महीने पहले तक तो भाजपा सरकार राहुल गांधी के साथ एसपीजी विदेश तक भेजना चाहती थी लेकिन एक महीने में ऐसा क्या हो गया कि इसे पूरी तरह से ही वापस ले लिया गया है. जयवीर आगे लिखते हैं एसपीजी की वापसी वास्तविक सुरक्षा जोखिम का मूल्यांकन कर ली गई है न कि सस्ते राजनीतिक मूल्यांकन कर.
गौरतलब है कि सोनिया गांधी के पति एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनकी सास एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दोनों की हत्या की गयी थी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)