scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशसरकार ‘पीएम केयर्स’ के तहत बच्चों के लिए छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाओं की करेगी सोमवार को शरुआत

सरकार ‘पीएम केयर्स’ के तहत बच्चों के लिए छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाओं की करेगी सोमवार को शरुआत

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ के तहत बच्चों के लिए छात्रवृत्ति तथा अन्य सुविधाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुरुआत करेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

सरकार ने इस योजना की शुरुआत पिछले वर्ष 29 मई को की थी और इसका मकसद ऐसे बच्चों की मदद करना है जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के बीच बीच अपने माता पिता, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता पिता को खो दिया हो।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों के लिए छात्रवृत्ति स्थानांतरित करेंगे। बच्चों को योजना के तहत पासबुक और आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड भी दिए जाएंगे।

बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में बच्चे अपने अभिभावकों और संबद्ध जिलाधिकारियों के साथ शामिल होंगे। कार्यक्रम में राज्यों तथा केन्द्रशासित क्षेत्रों के मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments