scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशसरकार लाचित की 400वीं जंयती पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करेगी :सरमा

सरकार लाचित की 400वीं जंयती पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करेगी :सरमा

Text Size:

गुवाहाटी, 31 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार अहोम सेनापति लाचित बरफूकन की इस साल 400वीं जयंती के मौके पर दिल्ली और मुंबई में दो अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन करेगी और उनके जीवन और कार्यों पर एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण करेगी।

सरमा ने कहा कि सरकार जोरहाट में लाचित बरफूकन के ‘मैदाम’ (कब्रिस्तान) को विकसित करने के लिए भी कदम उठाएगी। उन्होंने ऑल ताई अहोम स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएएसयू) से इस उद्देश्य के लिए 50 बीघा जमीन की व्यवस्था करने में मदद करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा धेमाजी के हाबुंग में ‘मी-दम-मे-फी’ के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की। यह पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने का वार्षिक अहोम अनुष्ठान है।

भाषा

नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments