लखनऊ, 29 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना में सरकार पेंशन की धनराशि नहीं बढ़ाएगी।
निराश्रित महिला को सरकार प्रतिमाह एक हजार रुपये की पेंशन देती है।
कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान पूछा था कि क्या सरकार निराश्रित महिला पेंशन में लाभार्थी को एक हजार रुपये की जगह 1500 रुपये देने पर विचार करेगी?
मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा, ‘‘निराश्रित महिला पेंशन योजना में पेंशन की धनराशि बढ़ाया जाना विचाराधीन नहीं है।’’
आराधना मिश्रा के एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘‘प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2022-23 में निराश्रित महिला पेंशन योजना में कुल 4,51,692 आवेदन प्राप्त हुए तथा इन सभी के आवेदन स्वीकृत किए गए।’’
उन्होंने यह भी दावा किया, ‘‘वर्ष 2022-23 में कोई भी निराश्रित महिला पेंशन योजना में आवेदन शेष नहीं है।’’
सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। मिश्रा ने उनसे अनुरोध किया कि निराश्रित महिलाओं को सरकार पेंशन के साथ साथ एक-एक सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराए, ताकि उनका जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके।
भाषा आनन्द खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.