scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशयूक्रेन से छात्रों की वापसी के लिये हर संभव सहयोग करेगी सरकार: गहलोत

यूक्रेन से छात्रों की वापसी के लिये हर संभव सहयोग करेगी सरकार: गहलोत

Text Size:

जयपुर, 22 फरवरी (भाषा) यूक्रेन में जारी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान सरकार राज्य के छात्रों की वापसी के लिये हर संभव सहयोग करेगी।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘यूक्रेन में बनी हुई वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर वहां रह रहे राजस्थानी छात्रों को लेकर चिंतित हूं।’’ उन्होंने कहा कि जो छात्र वापस लौटना चाहते हैं, राज्य सरकार यूक्रेन में दूतावास और भारत सरकार से समन्वय करके उनकी वापसी के लिये हर संभव सहयोग करेगी।

उल्लेखनीय है यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे राज्य के बड़ी संख्या में छात्रों के परिजनों ने वहां की परिस्थितियों को देखते हुए उनकी सकुशल वापसी की मांग की है।

भाषा कुंज पृथ्वी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments