मुंबई, 11 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने मंगलवार को कहा कि राज्य में पिछले तीन वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है और उनका विभाग शराब के अलावा, मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने वालों की जांच के लिए मशीन खरीद रहा है।
राज्य विधानसभा में सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि 2022 में 33,383 दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 15,224 लोगों की मौत हुई।
उन्होंने कहा कि 2023 में यह दुर्घटनाएं बढ़कर 35,243 हो गई और इनमें 15,366 लोगों की जान चली गई। मंत्री ने कहा कि 2024 में 36,084 सड़क हादसों में 15,335 लोगों की मौत हो गई।
सरनाईक ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले सामने आते हैं और पुलिस इसकी जांच करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें चालक मादक पदार्थ का सेवन करते हुए भी पकड़े गए हैं।
मंत्री ने कहा, ‘‘परिवहन विभाग ऐसी मशीनें खरीद रहा है जो शराब के साथ-साथ यह भी पता लगा सकती है कि वाहन चालक ने किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन किया है या नहीं।’’
मंत्री ने यह भी कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन और संभावित जुर्माने को लेकर वाहन चालकों को सचेत करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग किया जाएगा।
इसके अलावा, मंत्री ने यह स्वीकार किया कि राज्य अब तक ‘हाईवे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ को लागू नहीं कर पाया है।
भाषा राखी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.