scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशसरकार ने तीर्थयात्रियों, पर्यटकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति सतर्क किया

सरकार ने तीर्थयात्रियों, पर्यटकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति सतर्क किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने ऑनलाइन बुकिंग के जरिये विशेष रूप से चार धाम तीर्थयात्रियों और देशभर में पर्यटकों को निशाना बनाकर धोखाधड़ी करने वालों के प्रति लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये धोखाधड़ी फर्जी वेबसाइट, भ्रामक सोशल मीडिया पेज, फेसबुक पोस्ट और गूगल विज्ञापनों के जरिए की जा रही हैं।

इस तरह की धोखाधड़ी करने के लिए पेशेवर दिखने वाली फर्जी वेबसाइट तथा सोशल मीडिया प्रोफाइल और व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

बयान के अनुसार, केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग, चार धाम तीर्थयात्रियों के लिए अतिथि गृह और होटल बुकिंग, ऑनलाइन कैब या टैक्सी बुकिंग, ‘होलीडे पैकेज’ और धार्मिक यात्राओं के नाम पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

बयान के अनुसार, ‘‘कोई भी भुगतान करने से पहले हमेशा वेबसाइट की प्रामाणिकता की पुष्टि करें। गूगल, फेसबुक या व्हॉट्सऐप पर प्रायोजित या अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से पहले सत्यापित करें। केवल आधिकारिक सरकारी पोर्टल या विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से बुकिंग करें।’’

मंत्रालय ने लोगों से फर्जी वेबसाइट की शिकायत तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर करने को कहा है।

भाषा खारी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments