scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशसरकार ने ‘फील्ड असिस्टेंट’ भर्ती विज्ञापन को लेकर लोगों को आगाह किया

सरकार ने ‘फील्ड असिस्टेंट’ भर्ती विज्ञापन को लेकर लोगों को आगाह किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) कैबिनेट सचिवालय ने शुक्रवार को लोगों को ऑनलाइन प्रसारित हो रहे एक फर्जी भर्ती विज्ञापन को लेकर आगाह किया और स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि ‘फील्ड असिस्टेंट’ की भर्ती के लिए कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

कैबिनेट सचिवालय ने एक बयान में बताया कि संज्ञान में आया है कि फील्ड असिस्टेंट के 1,736 पदों की भर्ती के संबंध में एक फर्जी विज्ञापन ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा है। खबर के मुताबिक, इस फर्जी भर्ती से जुड़ी कथित लिखित परीक्षा के लिए फर्जी एडमिट कार्ड भी प्रसारित किए जा रहे हैं।

बयान के मुताबिक, कैबिनेट सचिवालय इस तरह के किसी भी भर्ती विज्ञापन से इनकार करता है और स्पष्ट करता है कि ‘फील्ड असिस्टेंट’ की भर्ती के लिए कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

बयान में बताया गया कि जनता को सावधानी बरतने और किसी भी भर्ती संबंधी जानकारी को केवल कैबिनेट सचिवालय या भारत सरकार के आधिकारिक तरीकों के माध्यम से सत्यापित करने की सलाह दी जाती है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments