scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशविपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है सरकार, सत्य राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ: पायलट

विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है सरकार, सत्य राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ: पायलट

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि सत्य राहुल गांधी और उनकी पार्टी के साथ है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में यह भी कहा कि सरकार के रवैये से स्पष्ट है कि वह विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।

पायलट के अनुसार, वह आज कांग्रेस मुख्यालय जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे और कई अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और नरेला थाने लेकर गई। हम तो सिर्फ कांग्रेस कार्यालय जा रहे थे।’’

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस कांग्रेस कार्यालय में घुस गई। कई नेताओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ। इससे पता चलता है कि सरकार का रवैया तानाशाही वाला है और वह विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।’’

इससे पहले, उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार जो नफरत और बदले की राजनीति कर रही है, वह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। असत्य, अन्याय और अनीति द्वारा सत्य को दबाने के भाजपा के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे।’’

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘सत्य राहुल गांधी जी और कांग्रेस के साथ है जो किसी भी अत्याचार के समक्ष न झुकेगा और न डरेगा।’’

भाषा हक हक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments