scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेश‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत हथियारों के घरेलू उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगी सरकार: जी किशन रेड्डी

‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत हथियारों के घरेलू उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगी सरकार: जी किशन रेड्डी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने कहा कि कई सालों से भारत हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए दुनियाभर में मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) पर निर्भर था.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि राजग सरकार ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को प्रोत्साहित करने के लिए शस्त्रों, कारतूसों एवं अन्य सुरक्षा उत्पादों के घरेलू उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगी.

‘आत्मनिर्भर भारत: गृह सुरक्षा उद्योग के लिए अवसर’ विषय पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा, ‘आत्मनिर्भरता केवल सपना नहीं है, बल्कि भविष्य का भारत तैयार करने के लिए एक भलीभांति सोची हुई रूपरेखा है.’

उन्होंने कहा, ‘अब भारत सरकार ने आयात पर निर्भरता कम करने के लिए जल्द ही स्थानीय उद्योगों से खरीद शुरू करने का फैसला किया है.’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने कहा कि कई सालों से भारत हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए दुनियाभर में मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) पर निर्भर था.

उन्होंने कहा, ‘हमें मजबूत सार्वजनिक-निजी-साझेदारी की संस्कृति पैदा करने में हमारी मौजूदगी को सुदृढ़ करना होगा.’

मंत्री ने कहा कि हाल ही में घरेलू निजी निर्माताओं से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) द्वारा हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए एक बैठक का आयोजन कराया गया था.


यह भी पढ़ें: चीन के मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने, राहुल ने पूछा पीएम खामोश हैं, प्रसाद बोले-ये सवाल ट्विटर पर नहीं करते


उन्होंने निजी क्षेत्र के उद्योगों से आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार इस क्षेत्र के मसलों का समाधान करने के लिए तैयार है.

रेड्डी ने फिक्की द्वारा आयोजित वेबिनार में कहा, ‘निजी क्षेत्र को मूल्य प्रतिस्पर्धी होने और उत्पादन में गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत है. उसे न केवल घरेलू जरूरतें पूरी करनी होंगी बल्कि उत्पादों के निर्यात में भी सक्षम बनना होगा. तभी ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ का सपना पूरा होगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान देश को संबोधित करते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को रखा था.

share & View comments