नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) सरकार ने एंटी-टैंक वेपन प्लेटफॉर्म नाग मिसाइल सिस्टम (एनएएमआईएस) के ट्रैक्ड संस्करण की खरीद के अनुबंध समेत बृहस्पतिवार को 2,500 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए है।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन अनुबंधों पर यहां रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
मंत्रालय ने कहा कि उसने एंटी-टैंक वेपन प्लेटफॉर्म के नाग मिसाइल सिस्टम (एनएएमआईएस) के ट्रैक्ड संस्करण की खरीद के लिए ‘आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड’ के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और साथ ही सशस्त्र बलों के लिए लगभग 5,000 हल्के वाहनों के लिए फोर्स मोटर्स लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के साथ लगभग 2,500 करोड़ रुपये की कुल लागत से एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
भाषा जोहेब शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.