scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेश'सरकार को मौके की नज़ाकत समझनी चाहिए, कश्मीर में विश्वास बहाली जरूरी' - पुंछ घटना पर उर्दू प्रेस ने लिखा

‘सरकार को मौके की नज़ाकत समझनी चाहिए, कश्मीर में विश्वास बहाली जरूरी’ – पुंछ घटना पर उर्दू प्रेस ने लिखा

दिप्रिंट का राउंड-अप कि कैसे उर्दू मीडिया ने पूरे सप्ताह विभिन्न समाचार घटनाओं को कवर किया और उनमें से कुछ ने क्या संपादकीय रुख अपनाया.

Text Size:

नई दिल्ली: इस महीने की शुरुआत में पुंछ हमले के बाद कश्मीर में तीन नागरिकों की कथित हिरासत में हुई मौत को इस सप्ताह उर्दू अखबारों में महत्वपूर्ण जगह मिली, इंकलाब के एक संपादकीय में क्षेत्र में सामान्य स्थिति लाने में मदद के लिए “बहुआयामी आंतरिक रणनीति” का आह्वान किया गया.

21 दिसंबर को पुंछ जिले में सेना के दो वाहनों पर कुछ भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस घटना में चार सैनिक मारे गए और दो घायल हो गए.

इसके बाद, कथित तौर पर घटना के संबंध में पूछताछ के लिए उठाए गए तीन नागरिकों को अंततः मृत पाया गया, जबकि पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हिरासत में यातना के आरोपों का सामना करते हुए, भारतीय सेना ने एक जांच शुरू की और 13 राष्ट्रीय राइफल्स के चार अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया.

एक अलग घटना में, 24 दिसंबर को, एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आतंकवादियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह बारामूला जिले में एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे.

29 दिसंबर को अपने संपादकीय में इंकलाब ने कहा कि कश्मीर में हालिया हिंसा चिंता का कारण है. इसमें कहा गया है कि हालिया घटनाओं ने जनता में भय और चिंता पैदा कर दी है.

इसमें कहा गया, “चार मौतें जिसमें एक सेवानिवृत्त एसएसपी और (बाद में) राजौरी में हिरासत में लिए गए तीन सैनिकों की मौत ने उनकी आशंका को बढ़ा दिया है. ऐसी घटनाओं के आलोक में, उम्मीद है कि केंद्र सरकार, विशेष रूप से केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्थिति की प्रकृति और नज़ाकत को समझेगी और ऐसी रणनीति अपनाएगी जो कश्मीरियों के बीच विश्वास को बढ़ावा दे और सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.”

कश्मीर के घटनाक्रम के अलावा, उर्दू प्रेस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पिछले सप्ताह के चुनावों और अगले साल के संसदीय चुनावों के लिए राजनीतिक दलों की तैयारी के विरोध में अपने पुरस्कार लौटाने के भारतीय पहलवानों के फैसले को कवर किया.

यहां उन सभी खबरों का सारांश है जो इस सप्ताह उर्दू अखबारों के पहले पन्ने और संपादकीय में शामिल हुईं.


यह भी पढ़ेंः उर्दू प्रेस ने अनुच्छेद 370 पर SC के फैसले की सराहना की, कहा- ‘चुनाव कराने पर फोकस करने का समय’


इंडिया ब्लॉक

27 दिसंबर को अपने संपादकीय में, सियासत ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी तेलंगाना से 2024 का चुनाव लड़ सकती हैं. इस संपादकीय में कहा गया है कि प्रियंका की उम्मीदवारी कांग्रेस के लिए फायदेमंद हो सकती है, हालांकि इससे अन्य प्रमुख नेताओं की दावेदारी भी बढ़ सकती है. इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी, जो अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र वायनाड से अगले साल फिर से चुनाव लड़ सकते हैं, तेलंगाना से प्रियंका की उम्मीदवारी दक्षिण में संसदीय चुनाव को प्रभावित कर सकती है.

इसमें कहा गया है, “इस बीच, सोनिया गांधी की रायबरेली (उनकी वर्तमान सीट) से चुनाव लड़ने की पसंद उत्तर-दक्षिण संतुलन बनाए रखने में मदद कर सकती है. उत्तर प्रदेश के अभियानों में प्रियंका की सक्रिय भूमिका और तेलंगाना में संभावित भागीदारी से कांग्रेस का मनोबल बढ़ सकता है.” हालांकि यह स्वीकार किया गया कि जबकि प्रियंका पार्टी की जिम्मेदारियों और अभियानों में सक्रिय रही हैं, लेकिन ”वह अभी तक सीधे तौर पर चुनावी प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं हुई हैं.”

26 दिसंबर को अपने संपादकीय में, इंकलाब ने कहा कि हालांकि यह बिल्कुल ज्ञात नहीं है कि इंडिया ब्लॉक ने अब तक क्या हासिल किया है, लेकिन यह निश्चित है कि इसके खिलाफ व्यापक नकारात्मक प्रचार हो रहा है. यह उन रिपोर्टों पर टिप्पणी कर रहा था कि जनता दल (यूनाइटेड) – विशेष रूप से, इसके वास्तविक नेता नीतीश कुमार – इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद इंडिया ब्लॉक से नाराज हैं.

इस संपादकीय में कहा गया है, “अक्सर, कलह की खबरें आती रहती हैं. यदि इन रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए, तो यह स्वीकार किया जाना चाहिए कि (बिहार के सीएम) नीतीश कुमार कई बार नाराज हुए हैं. हमारा दावा है कि जब तक भारतीय गुट अपनी तैयारी पूरी नहीं कर लेता और अपने पत्ते नहीं खोल देता, तब तक ऐसी खबरें बंद नहीं होंगी.”

यह भी माना गया कि गठबंधन में कई कमजोरियां थीं – जैसे कि कुछ पार्टियों में कार्यकर्ताओं की कमी, अपर्याप्त बूथ प्रबंधन, मीडिया समर्थन की अनुपस्थिति और सोशल मीडिया टूल का लाभ उठाने में असमर्थता.

इसमें कहा गया, ”कौशल की भी कमी है.” “लेकिन इसका एक फायदा यह है कि यह इन सभी कमियों पर भारी पड़ सकता है, वह यह है कि यह 28 पार्टियों का गठबंधन है जिसकी संयुक्त राजनीतिक ताकत भाजपा से अधिक है.”

अपने 24 दिसंबर के संपादकीय में, सियासत ने कहा कि गठबंधन को अगले साल के चुनावों के लिए सीट वितरण पर गंभीर चर्चा शुरू करनी चाहिए.

यह कहा, “जितनी जल्दी हो सके एक निर्णय पर पहुंचा जाना चाहिए ताकि गठबंधन के उम्मीदवारों को अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में काम करने और लोगों तक पहुंचने का मौका मिले. कार्यक्रम विकसित करते समय, जनता को एक एकीकृत संदेश भेजना आवश्यक है ताकि मतभेद पैदा करने के प्रयासों को विफल किया जा सके और लोगों के बीच कोई गलतफहमी पैदा न हो.”


यह भी पढ़ेः उर्दू प्रेस ने कहा- कश्मीर को लेकर नेहरू पर अमित शाह का हमला ‘अनुचित और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने वाला’


पहलवानों का विरोध

पिछले सप्ताह के WFI चुनावों में पहलवानों के विरोध को इस सप्ताह महत्वपूर्ण कवरेज मिला. 21 दिसंबर को हुए कुश्ती निकाय के चुनावों में, डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह को सर्वसम्मति से निकाय का प्रमुख चुना गया.

कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण पर कुछ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.

चुनाव के विरोध में, ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने घोषणा की कि वह खेल को अलविदा कह देंगी.

इसके बाद के दिनों में, बजरंग पुनिया और विनेश फोगट जैसे भारत के शीर्ष कुश्ती नामों ने घोषणा की कि वे भारत सरकार द्वारा उन्हें दिए गए पुरस्कार और सम्मान वापस कर देंगे.

इस बीच, 24 दिसंबर को, केंद्रीय खेल मंत्रालय ने कुछ निर्णय लेते समय अपने संविधान का उल्लंघन करने के लिए डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया – जिसमें अंडर -15 और अंडर -20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की घोषणा भी शामिल थी.

28 दिसंबर को अपने संपादकीय में, सहारा ने भारत की खेल संस्कृति के “राजनीतिकरण” पर प्रकाश डाला, यहां तक कि क्रिकेट, फुटबॉल और कुश्ती जैसे खेलों के लिए खिलाड़ियों के चयन में सांप्रदायिक प्रभाव के आरोपों पर भी ध्यान दिया. संपादकीय में कहा गया, ”शिकायतों के बावजूद, इन मुद्दों ने भारत में खेल प्रबंधन को प्रभावित नहीं किया है.”

26 दिसंबर को इंकलाब के संपादकीय में आश्चर्य जताया गया कि क्या पहलवानों की दलीलें अनसुनी कर दी जाएंगी.

संपादकीय में कहा गया, ”अगर ऐसा होता है, तो यह महिलाओं की सुरक्षा और करियर की राह में एक महत्वपूर्ण बाधा का संकेत है. एक तरफ, हम महिलाओं को बचाने, शिक्षित करने और सशक्त बनाने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ, हम उनके सामने आने वाली चुनौतियों से आंखें मूंद लेते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनिच्छुक हैं.”

संपादकीय में कहा गया, पहलवानों के विरोध के बाद ही सरकार ने कुछ फैसले लिये. इसमें कहा गया है, ”इन फैसलों के पीछे के कारणों को समझना महत्वपूर्ण होगा. लेकिन सवाल यह है कि क्या बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

उसी दिन सियासत के संपादकीय में भारत के खेलों पर निरंतर राजनीतिक हस्तक्षेप के प्रभाव के बारे में चिंता व्यक्त की गई. इसमें कहा गया, “यह अफसोस की बात है कि जिन महिलाओं ने अपनी कड़ी मेहनत से देश भर में सफलता हासिल की, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया, वे न्याय से वंचित हैं.”

इसमें बृजभूषण के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने में देरी पर भी प्रकाश डाला गया. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने अप्रैल में एक एफआईआर दर्ज की थी – पहलवानों द्वारा पहली बार अपना विरोध शुरू करने के चार महीने बाद.

संपादकीय में कहा गया है, “यह सब सरकारी हस्तक्षेप के कारण संभव हो सका. अगर देश की सम्मानित बेटियों और बेटों के प्रति ऐसा व्यवहार जारी रहा, अगर राजनीतिक हस्तक्षेप और प्रभाव के माध्यम से गलत काम करने वालों को बचाया जाता रहा, तो स्थिति का नियंत्रण से बाहर होना स्वाभाविक है.” जबकि खेल मंत्रालय का निर्णय सही दिशा में एक कदम है, “इस अवसर को भुनाने की जरूरत है”.

(संपादनः शिव पाण्डेय)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः ‘संसद में घुसने वाले युवा शिक्षित और बेरोजगार थे’— उर्दू प्रेस ने बेरोजगारी की समस्या से जोड़कर देखा 


 

share & View comments