scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशअसम के राजमार्गों की मरम्मत होने तक टोल वसूली स्थगित करे सरकार : गौरव गोगोई

असम के राजमार्गों की मरम्मत होने तक टोल वसूली स्थगित करे सरकार : गौरव गोगोई

Text Size:

गुवाहाटी, 23 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर प्रदेश में राजमार्गों की मरम्मत होने तक टोल वसूली स्थगित करने का आग्रह किया है।

लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गोगोई ने दावा किया कि राजमार्गों पर टोल वसूली को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है, क्योंकि राजमार्गों की हालत बहुत खराब है।

गोगोई ने गडकरी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एनएच-27 और एनएच-37 के प्रमुख हिस्सों पर टोल वसूलना जारी रखे हुए है, जबकि सड़कें गहरे गड्ढों, असमान सतहों और लगातार जलभराव से ग्रस्त हैं।’’

शनिवार को इस पत्र की प्रति मीडिया से साझा की गई।

गोगोई ने कहा, ‘‘इन स्थितियों से जीवन को खतरा होता है, वाहनों को नुकसान पहुंचता है और यात्रा में विलंब होता है। विशेष चिंता का विषय सोनापुर-राहा (एनएच-27/एनएच-37) और बैहाटा चरियाली (मदनपुर)-नलबाड़ी (गलिया टोल प्लाजा) टोल प्लाजा हैं, जहां कई दुर्घटनाएं होती हैं और यात्रा का समय भी लंबा होता है।’’

जोरहाट से सांसद गोगोई ने कहा कि मौजूदा और आगामी दोनों टोल प्लाजा के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं तथा लोग बाढ़, बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के बीच बढ़ते टोल शुल्क का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘असम की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण ट्रक चालक और ट्रांसपोर्टर भारी लागत की शिकायत करते हैं, जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती हैं और उससे घरेलू खर्च पर और अधिक बोझ पड़ता है।’’

गोगोई ने कहा, ‘‘केरल में एनएच-544 की स्थिति पर उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले के मद्देनजर यह मामला अत्यावश्यक हो गया है, जिसमें कहा गया है कि नागरिकों को नालियों और गड्ढों से गुजरने के लिए टोल का भुगतान करने को मजबूर नहीं किया जा सकता। ’’

गोगोई ने कहा कि आदेश में इस बात पर जोर दिया गया है कि टोल संग्रह का मूल आधार सुरक्षित और विनियमित पहुंच प्रदान करना है और ऐसा सुनिश्चित करने में विफलता टोल व्यवस्था की वैधता को कमजोर करती है।

उन्होंने गडकरी से आग्रह किया कि वे एनएचएआई को निर्देश दें कि राजमार्गों की मरम्मत होने तक उनके द्वारा उल्लिखित टोल प्लाजा पर टोल वसूली स्थगित कर दी जाए।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments