नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड 19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर प्रदेश सरकार को कोरोना की जांच और टीके की बूस्टर खुराक देने की गति तेज करनी चाहिए।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि लॉकडाउन और स्कूलों को बंद किया जाना कोविड 19 से निपटने का तरीका नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सार्वजनिक स्थानों पर कोविड से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन हो।’’
कुमार ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि आरटी-पीसीआर जांच और टीके की बूस्टर खुराक देने की गति तेज की जाए।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 325 नए मामले सामने आए और महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही संक्रमण की दर 2.39 प्रतिशत दर्ज की गई।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.