नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) भारत ने व्यापार, शिक्षा और उपचार के लिए देश की यात्रा करने के इच्छुक अफगानिस्तान के नागरिकों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया फिर से शुरू की है और वे अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान के काबिज होने के बाद, भारत ने काबुल में अपने दूतावास से अधिकारियों को वापस बुला लिया और वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया था।
भारत सरकार के आधिकारिक वीजा पोर्टल पर जारी नोटिस के अनुसार, इसे व्यवसाय, छात्र, चिकित्सा, प्रवेश और संयुक्त राष्ट्र राजनयिक श्रेणियों में दिया जाएगा।
नोटिस के अनुसार, प्रत्येक आवेदक को अफगान राष्ट्रीय पहचान पत्र (तज़किरा) ऑनलाइन अपलोड करना होगा जिसमें नाम, जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, समाप्ति तिथि आदि जैसे व्यक्तिगत विवरण शामिल होने चाहिए।
भारत आगमन पर आव्रजन कार्यालय में आवेदक का बायोमेट्रिक विवरण अनिवार्य रूप से लिया जाएगा।
भारत ने अब तक अफगानिस्तान के तालिबान शासन को मान्यता नहीं दी है। हालांकि, भारत, अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान करने की वकालत करता रहा है।
जून 2022 में, भारत ने काबुल में अपने दूतावास में एक ‘‘तकनीकी टीम’’ तैनात कर अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति फिर से स्थापित की थी।
भाषा सुभाष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.