scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशधनबाद के निरसा में खान दुर्घटना में पांच लोगों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार: मरांडी

धनबाद के निरसा में खान दुर्घटना में पांच लोगों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार: मरांडी

Text Size:

रांची, तीन फरवरी (भाषा) झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि धनबाद के निरसा में सोमवार को खाली पड़ी कोयले की खदान में हुई दुर्घटना में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत के लिए राज्य सरकार तथा कोयला कंपनियां जिम्मेदार हैं।

निरसा में गोपीनाथपुर कोयल खदान पर दौरा करने पहुंचे भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोयला खनन के बाद खाली पड़ी खदानों में गरीबी से बेहाल लोग अवैध माफियाओं के इशारे पर कोयला खनन के लिए जाते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के अधिकारियों तथा कोयला कंपनियों के लोगों की इनसे मिलीभगत होती है लेकिन राज्य सरकार इस पर चुप्पी साधे रहती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि गोपीनाथपुर की खदान में पांच मौतों के लिए राज्य सरकार ही पूरी तरह जिम्मेदार है।

मरांडी ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत के बिना इस तरह अवैध खनन नहीं हो सकता।

मरांडी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव मुआवजा दिलाया जायेगा और मामले को विधानसभा के आने वाले सत्र में भी उठाया जायेगा।

इससे पूर्व झारखंड के धनबाद जिले में निरसा में सोमवार रात तीन खुली खदानों में अवैध कोयला खनन के दौरान मलबा ढहने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें चार महिलाओं समेत पांच की मौत हो गयी थी।

भाषा सं इन्दु नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments