scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशसरकार ने एनएसएबी का पुनर्गठन किया, छह नये सदस्य नियुक्त किये गये

सरकार ने एनएसएबी का पुनर्गठन किया, छह नये सदस्य नियुक्त किये गये

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (एनएसएबी) का पुनर्गठन करते हुए इसमें छह नए सदस्यों की नियुक्ति की है तथा देश की खुफिया एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है।

एनएसएबी 15 सदस्यीय एक सलाहकार निकाय है जो राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय को सूचनाएं प्रदान करता है।

सूत्रों ने बताया कि एनएसएबी में नियुक्त नये सदस्यों में पश्चिमी वायु कमान के पूर्व कमांडर एयर मार्शल पीएम सिन्हा, सेना की दक्षिणी कमान के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए के सिंह और रियर एडमिरल (सेवानिवृत्त) मोंटी खन्ना शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) के प्रमुख जोशी को एनएसएबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

रूस में भारत के राजदूत रह चुके पूर्व राजनयिक बी. वेंकटेश वर्मा को भी नया सदस्य नियुक्त किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह को भी एनएसएबी का सदस्य बनाया गया है।

एनएसएबी का पुनर्गठन पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच किया गया।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments