scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशसरकार की योजना एबी-पीएमजेएवाई में 170 आयुष पैकेज शामिल करने की : जाधव

सरकार की योजना एबी-पीएमजेएवाई में 170 आयुष पैकेज शामिल करने की : जाधव

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना में जल्द ही कुल 170 आयुष उपचार पैकेज शामिल होंगे और इस संबंध में विचार-विमर्श अंतिम चरण में है। आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि आयुष दवाओं तक सुलभ पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तहसील स्तर पर ‘जन औषधि केंद्र’ की तर्ज पर विशेष दुकानें खोलने की योजना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जाधव ने कहा, ‘‘इन दुकानों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटी और पारंपरिक दवाओं तक पहुंच संभव हो जाएगी, जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल में सुधार होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पैकेज लागत ढांचे को अंतिम रूप देने के लिए बीमा कंपनियों के साथ चर्चा चल रही है और जल्द ही एबी-पीएमजेएवाई लाभार्थियों द्वारा आयुष उपचार पैकेज का लाभ उठाया जा सकता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के साथ विचार-विमर्श अंतिम चरण में है।’’

मंत्री ने कहा कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गैर-संचारी बीमारियों को शामिल करने वाले कुल 170 आयुष (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) उपचार पैकेज इस योजना में शामिल किए जाएंगे।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके तहत देश के 12 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष की दर से द्वितीयक और तृतीयक स्तर के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज की सुविधा दी जाती है।

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जाधव ने कहा कि कार्यक्रम के तहत लागत ढांचे को अंतिम रूप देने और किफायती आयुष उपचार की गारंटी के लिए एक रणनीतिक खरीद समिति गठित की गई है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और आयुष मंत्रालय ने एबी पीएम-जेएवाई में आयुष पैकेज को शामिल करने के कार्यान्वयन मॉडल पर चर्चा के लिए बैठकें की हैं।

मंत्री ने कहा कि परामर्श प्रक्रिया में इसे लागू करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने सरकार के शुरुआती 100 दिनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 हजार से अधिक शिविर आयोजित किए हैं।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments