scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशसरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना की जांच का आदेश दिया

सरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना की जांच का आदेश दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि तकनीकी खराबी के कारण नौ मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई।

मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी और घटना को ‘अत्यंत खेदजनक’ बताया।

पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की ओर से आई एक मिसाइल पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में पहुंची और खानेवाल जिले में मियां चन्नू इलाके के पास गिर गई।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘तकनीकी खराबी के कारण नौ मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई।’’

बयान में कहा गया, ‘‘पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी। यह घटना अत्यंत खेदजनक है, राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments