scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमोदी सरकार ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स रैंकिंग को बताया अवैज्ञानिक

मोदी सरकार ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स रैंकिंग को बताया अवैज्ञानिक

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत ने 116 देशों में से 101वें पायदान पर जगह बनाई थी. पिछले साल के मक़ाबले भारत इस बार कई पायदान नीचे गिरा है

Text Size:

नई दिल्ली: शुक्रवार को ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिग को लेकर केंद्र सरकार ने कड़ी आलोचना की है. भारत सरकार ने रैंकिग को अवैज्ञानिक बताया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इंडेक्स का विरोध करते हुए कहा, ‘यह जानकर हैरानी हुई कि ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 2021 ने कुपोषित आबादी को लेकर किए गए एफएओ के अनुमान के आधार पर भारत की रैंक कम कर दी है, जो जमीनी हकीकत-तथ्यों से परे है और मेथडॉलजी के मुद्दों से जूझ रहा है.’

मंत्रालय ने आगे कहा है कि ‘ग्लोबल हंगर रिपोर्ट, कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्ट हंगर हिल्फ़ की प्रकाशन एजेंसियों ने रिपोर्ट जारी करने से पहले अपना काम ठीक से नहीं किया है.’ मंत्रालय ने दावा किया है कि एफएओ की इस्तेमाल की जाने वाली कार्यप्रणाली ‘अवैज्ञानिक’ है.


यह भी पढ़ें: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 101वें स्थान पर लुढ़का, ‘भूख की गंभीर’ श्रेणी में


बता दें कि गुरूवार को जारी हुई ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत ने 116 देशों में से 101वें पायदान पर अपनी जगह बनाई थी. इंडेक्स में पिछले साल के मक़ाबले भारत इस बार कई पायदान नीचे गिरा है. साल 2020 में यह 107 देशों में से 94वें स्थान पर था. साथ ही भारत उन 31 देशों में भी शामिल हैं जिन्हें ‘भूख की गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है.


यह भी पढ़ें: कोरोना भयावह नहीं है. इस उम्मीद का खत्म होना भयावह है

 

share & View comments