scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशकांशीराम को जल्द से जल्द 'भारत रत्‍न' से सम्‍मानित करे भारत सरकार : बसपा

कांशीराम को जल्द से जल्द ‘भारत रत्‍न’ से सम्‍मानित करे भारत सरकार : बसपा

Text Size:

लखनऊ, तीन फरवरी (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शनिवार को भारत सरकार से पार्टी के संस्‍थापक कांशीराम को जल्द से जल्द ‘भारत रत्‍न’ से सम्‍मानित करने की मांग की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजे जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद बसपा ने यह मांग रखी।

प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा करने के फैसले को अपने लिए ‘‘एक अत्यंत भावुक क्षण’’ बताया।

बसपा के राष्‍ट्रीय समन्‍वयक और बसपा प्रमुख मायावती के घोषित उत्तराधिकारी आकाश आनन्द ने ‘एक्‍स’ पर एक पोस्‍ट में कहा, ”देश के करोड़ों दलितों, शोषितों और अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम साहब को जल्द से जल्द भारत सरकार “भारत रत्न सम्मान” से सम्मानित करें।”

आकाश आनन्द ने कहा, ”सामाजिक और आर्थिक तौर पर देश के लोगों को सशक्त करने में कांशीराम का योगदान अतुलनीय है।”

बसपा के संस्थापक और पूर्व सांसद कांशीराम का 72 वर्ष की आयु में 2006 में निधन हो गया था। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के अनुयायी कांशीराम को देश में अनुसूचित जाति वर्ग की राजनीतिक और सामाजिक चेतना जागृत करने का श्रेय जाता है।

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments