scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में सरकारी वकील को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया

महाराष्ट्र में सरकारी वकील को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया

Text Size:

ठाणे, 11 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में एक कंपनी को मामले में बरी कराने में मदद करने के लिए 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक सरकारी वकील को गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी ने चिपलून में विशेष लोक अभियोजक राजेश जाधव को बृहस्पतिवार की शाम कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

एसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार, जाधव ने शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की मांग की थी, जो खेड़ में मजिस्ट्रेट की अदालत में एक मामले में एक कंपनी की ओर से पेश होने वाले वकील हैं।

इसमें कहा गया कि आरोपी अभियोजक ने शिकायतकर्ता का पक्ष लेने और मामले में उसे बरी कराने के लिए कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी।

अधिकारी ने बताया कि जाधव को रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए पकड़ लिया गया।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments