scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशसरकार ने भूजल निकासी की अनुमति के संबंध में ‘भू-नीर’ पोर्टल की शुरुआत की

सरकार ने भूजल निकासी की अनुमति के संबंध में ‘भू-नीर’ पोर्टल की शुरुआत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) भूजल प्रबंधन में सुधार के मद्देनजर सरकार ने भूजल निकासी की अनुमति के लिए एक केंद्रीकृत मंच ‘भू-नीर’ पोर्टल की शुरुआत की है।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पोर्टल को 19 सितंबर को ‘भारत जल सप्ताह-2024’ के समापन समारोह के दौरान शुरू किया गया था।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल द्वारा डिजिटल रूप से अनावरण किए गए इस पोर्टल का उद्देश्य देश भर में भूजल उपयोग में पारदर्शिता और स्थिरता को बढ़ाना है।

‘भू-नीर’ को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के सहयोग से केंद्रीय भूजल प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए) द्वारा विकसित किया गया है।

यह अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाने और भूजल नियमों का निर्बाध अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई उन्नत प्रणाली है। यह अबतक अनुमति से संबंधित पुरानी प्रणाली का स्थान लेगी।

भाषा शफीक धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments