(फाइल फोटो के साथ)
नागपुर, 13 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चूंकि भारत की ऊर्जा मांग तेजी से बढ़ रही है, इसलिए सरकार ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए कोयला उत्पादन बढ़ाने पर काम कर रही है।
कोयला एवं खान मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने इस वर्ष एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को विशेषकर गर्मियों के मौसम में बिजली की कमी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि लिथियम और तांबे जैसे महत्वपूर्ण खनिजों की भारी मांग है, ऐसे में भारत अर्जेंटीना में महत्वपूर्ण खनिज ‘ब्लॉक’ का अधिग्रहण कर रहा है।
रेड्डी ने यहां भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में कोयला उद्योग के श्रमिकों को संबोधित किया और बाद में पत्रकारों से भी बातचीत की।
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ रही है और कोयला हमारी ऊर्जा सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। सरकार इस वित्त वर्ष के लिए एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले 50 वर्षों के लिए कोयला उत्पादन बहुत महत्वपूर्ण है।’’
उन्होंने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड की सभी सहायक कंपनियां ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर कोयले की आपूर्ति के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि भारत, चीन के बाद कोयले का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है तथा पड़ोसी देश के बाद सबसे बड़ा कोयला उत्पादक भी है।
उन्होंने कहा, ‘‘देश में 74 प्रतिशत से अधिक बिजली उत्पादन कोयला आधारित है। सरकार बिजली की कमी न हो, इसके लिए काम कर रही है और उसने इस साल एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है। पिछले साल से हमारे कोयला उत्पादन में वृद्धि हुई है और सरकार हर साल कोयला उत्पादन बढ़ाने पर काम कर रही है।’’
मंत्री ने कहा कि सरकार कोयला आयात घटाने के लिए भी कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘देश अर्जेंटीना में महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक का अधिग्रहण कर रहा है।’’
उन्होंने आगे कहा कि लिथियम और तांबे जैसे महत्वपूर्ण खनिजों की भारी मांग है।
रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने करने के लिए उन्हें उचित कोयला भंडारण के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है तथा किसानों का कल्याण, कोयला उत्पादन के लिए भूमि और कोयला खनन श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.