scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशसरकार वकीलों की सुरक्षा के लिए कानून लाने के पक्ष में: फडणवीस

सरकार वकीलों की सुरक्षा के लिए कानून लाने के पक्ष में: फडणवीस

Text Size:

कोल्हापुर, 17 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने के पक्ष में है और इस संबंध में उचित निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री कोल्हापुर में मुंबई उच्च न्यायालय की पीठ के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस पीठ का उद्घाटन प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने किया।

फडणवीस ने कहा कि वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून की मांग की जा रही है और उनकी सरकार ऐसे कानून की आवश्यकता के प्रति सकारात्मक है।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में अदालतों के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि आम आदमी को शीघ्र न्याय मिल सके।

फडणवीस ने कहा कि कोल्हापुर में उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित करने के लिए लोग 50 साल से संघर्ष कर रहे थे, जिसका आज सुखद अंत हुआ है। उन्होंने याद किया कि 12 मई 2015 को राज्य मंत्रिमंडल ने कोल्हापुर में उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित करने के लिए प्रस्ताव पारित किया था।

भाषा धीरज पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments