scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशमांस निर्यात से सरकार कमा रही है डॉलर, गरीबों का छीन रही निवाला: ओवैसी

मांस निर्यात से सरकार कमा रही है डॉलर, गरीबों का छीन रही निवाला: ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि 'आप मांस के निर्यात को बैन नहीं करेंगे क्योंकि आपको डॉलर मिलता है और वो व्यक्ति जो दिन में 100-200 रुपए कमाता है आप उसके कारोबार को बंद कराते हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवौसी ने मांस निर्यात को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है और इसके जरिए रोजी-रोटी कमाने वालों पर कार्रवाई को कानूनन गलत बताया है.

ओवैसी ने कहा कि ‘आप मांस के निर्यात को बैन नहीं करेंगे क्योंकि आपको डॉलर मिलता है और वो व्यक्ति जो दिन में 100-200 रुपए कमाता है आप उसके कारोबार को बंद कराते हैं.’

एमआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ‘मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, कर्नाटक में जो भी हुआ वहां की सरकारों की रज़ामंदी से किया गया. मध्य प्रदेश में घर-दुकानें जलाई गईं, किस कानून के तहत ये किया गया आप कानून बताइये. आस्था है तो आप सबसे पहले जो मांस बाहरी देशों में निर्यात होता है वो बैन कीजिए.’

गौरतलब है कि एक दिन पहले रामनवमी पर मांस पर बैन को लेकर देशभर में दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध किया गया. मध्य प्रदेश और तमाम जगहों पर इसको लेकर हिंसा और झड़प के मामले सामने आए थे.

वहीं दिल्ली जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कावेरी छात्रावास में रामनवमी के दिन मांस परोसने को लेकर दक्षिणपंथी छात्रों के संगठन एबीवीपी ने विरोध किया था. लेफ्ट विंग के छात्रों से झड़प भी हुई थी जिसमें लेफ्ट विंग छात्रा अख्तरइस्ता और मधुरिमा इसमें घायल हुईं थीं. इसके पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की थी

वहीं यूनिवर्सिटी की वीसी एसडी पंडित ने भी हिंसा को लेकर बयान जारी किया था और था कि कैंपस में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जेएनयू प्रशासन ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था.


यह भी पढ़ें: ‘रिटायर होने के लिए 65 की उम्र बहुत जल्दी है,’ CJI रमन्ना बोले- मेरी एनर्जी अभी बची है


 

share & View comments